लखनऊ, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के 30 जिले चालू साल के अंत तक खुले में शौच मुक्त हो जायेंगे।
आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने सूबे के 30 जिलों को आगामी 31 दिसम्बर तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसके साथ ही प्रदेश के शेष 44 जिलों को अगले साल 02 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त किया जाना लक्षित है। इस योजना के तहत लगभग 1.55 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज चंचल कुमार तिवारी ने बताया कि शौचालयों के निर्माण के लिए लगभग 1.50 लाख राजमिस्त्रियों की टीम तैयार की जा रही है तथा इस कार्य के लिये उन्हें दो महीने में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित भी किया जाएगा।