यूपी के प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थलों के विकास के लिए विश्व बैंक देगा 55 करोड़
July 6, 2016
कुशीनगर, यूपी के प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थलों पर आधारभूत संसाधनों के विकास के लिए विश्व बैंक परियोजना से 55 करोड़ का बजट मिलेगा। औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद चालू बजट सत्र में कार्य शुरू होने की उम्मीद है। विश्व बैंक ने प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट परियोजना के तहत यूपी का चयन किया है।
बौद्ध सर्किट के अलावा, ब्रज सर्किट, ताज गैलरी, रामायण सर्किट के विभिन्न स्थलों का विकास करने के लिए अलग-अलग विकास योजनाओं का बजट तैयार हुआ है। योजना के तहत बौद्ध सर्किट को 55 करोड़ का बजट प्राविधान है। इस धनराशि से बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर समेत कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती, संकिसा में आधारभूत संसाधन स्थापित होंगे। जिससे बौद्ध सर्किट में पर्यटकों का रुझान बढ़े। योजना के तहत बौद्ध सर्किट के प्रमुख मार्गों पर साइनेस लगाने के साथ-साथ स्थलों पर पाथ-वे, पार्किंग, सुंदरीकरण आदि के कार्य होंगे। प्रमुख मार्गों के कई स्थानों पर कैफे, प्रसाधन आदि के कार्य किए जाने की योजना भी है।
विश्व बैंक ने साल 2013 में बौद्ध सर्किट में इस योजना को लागू करने की सहमति दी थी। उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशक आरके रावत ने बताया कि अभी परियोजना भारत सरकार के स्तर पर लंबित है। औपचारिकता पूरी होने में समय लग रहा है।