अखिलेश यादव सरकार ने जावीद अहमद को यूपी का नया डीजीपी बनाया है.जिन तीन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा थी उसमे आईपीएस विजय कुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह और जावीद अहमद का नाम शामिल था लेकिन यूपी सरकार ने अंतिम मुहर जाविद अहमद पर लगाते हुए उन्हें सूबे का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया.
1984 बैच के आईपीएस जाविद अहमद, डीजी रेलवे के पद पर लखनऊ में तैनात थे. इस से पहले जावीद अहमद सीबीआई हैड क्वार्टर दिल्ली में तैनात थे.15 मार्च 1960 को जन्म लेने वाले जावीद मूलत बिहार के रहने वाले है, पटना से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद इतिहास में परास्नातक की डिग्री लेने वाले जावीद 1984 में पुलिस सेवा में आ गये.जावीद अहमद तमाम जिलो के कप्तान रहने के साथ लंबे समय तक सीबीआई में तैनात रहे हैं.पहले ज्वाइंट डायरेक्टर फिर एडिश्नल डायरेक्टर रहते हुये जावीद का सीबीआई में लंबा अनुभव रहा, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद सपा सरकार ने वर्तमान में उनको डीजी रेलवे के पद पर तैनात है.आज जावीद अहमद ने डीजीपी अफिस पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया.प्रदेश की कानून व्यवस्था नये डीजीपी के जाविद अहमद के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.