बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर से तीन साल पहले अदालत में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए एक अपराधी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। उस पर राज्य के पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये का इनाम भी पहले से घोषित किया हुआ था।
बुलंदशहर के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि 18 अप्रैल को नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन वर्ष पूर्व बुलंदशहर की अदालत में कोर्ट में पेशी के दौरान फरार बदमाश सुनील उर्फ सांवल गुजरात के जनपद सुरेन्द्र नगर के कस्बा भारद में रह रहा है। इस पर कोतवाली बुलंदशहर में तैनात इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजी गयी।
पुलिस टीम ने चिन्हित स्थान पर दबिश डाल कर उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर बुलंदशहर ले आयी है। उन्होंने बताया कि सुनील उर्फ सांवली पुत्र बड्डा, मध्यप्रदेश में मुरैना जनपद में सक्रिय बावरिया गेंग का कुख्यात बदमाश है। बुलंदशहर एवं अन्य जनपदों में वह गंभीर अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
एक मुकदमेे की न्यायिक जांच के दौरान जेल में निरुद्ध सुनील को 15 जनवरी 2019 को जिला कारागार से यहां स्थित एडीजे प्रथम न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। उसी समय वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। गत 03 वर्षो से फरार चल रहे इस बदमाश पर मेरठ जोन के आईजी ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।