प्रयागराज, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) अब हाईस्कूल एवं इंटर केअंक एवं प्रमाण पत्रों की त्रुटियां 15 दिन के भीतर निस्तारित कर देगा।
बोर्ड ने इसके लिए एक समाधान पाेर्टल समाधान.यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन लांच किया है। इस पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है। पोर्टल के सकरात्मक परिणाम आने लगे हैं। बोर्ड ने अधिकारियों की एक टीम त्रुटियों को दूर करने के लिए लगाई है।
बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि छात्र छात्राएं आवश्यक पत्रजात के साथ अपनी समस्याएं इस पोर्टल पर अपलोड करेंगे। अपलोड समस्याओं को 15 दिन के अंदर निस्तारित करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। सचिव ने कहा कि अंक पत्र एवं प्रमाणपत्र में संशोधन, मूल एवं द्वितीय प्रति जारी कराने, अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल संशोधन आदि के लिए छात्रों की बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में भीड़ लगी रहती है। इसको रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है।