यूपी में कानून व्यवस्था की हालत बदतर: अवधेश प्रसाद

अयोध्या, अयोध्या के सांसद एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और जनता में भय व्याप्त है।

अवधेश प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की हालत बद से बदतर है। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। जनपद में विगत दिनों आये चक्रवात, आंधी, तूफान से जिले में विभिन्न विधानसभाओं में जानमाल की क्षति हुई है, जिसके कारण दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गयी है। जिला प्रशासन सही से सर्वे कराकर इस आपदा में पीडि़त परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में गौशालाओं की हालत आज बहुत ही दयनीय दशा में है। वहां पर न तो हरे चारे की व्यवस्था है और न ही पानी की व्यवस्था है। इस स्थिति में जब गायों की मौत हो जाती है तो उसके मांस को कुत्ते नोचते हैं।

सांसद ने कहा कि जिले के मिल्कीपुर विधानसभा के खण्डासा थानान्तर्गत भिटौरा गांव का एक व्यक्ति दिल्ली से कमाकर अपने घर आ रहा था कि स्थानीय बदमाशों द्वारा उससे पचास हजार रुपये लूट लिये गये। इस प्रकार मिल्कीपुर, सोहावल व अन्य क्षेत्रों में घटनायें हुई हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि जिले में खराब कानून व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर आगामी 26६ अप्रैल को जिले के मिल्कीपुर विधानसभा के इनायतनगर में एक विशाल धरना/प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का जाना तय है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुन: प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे यह हमारी भविष्यवाणी है।

Related Articles

Back to top button