ये क्या खरीद डाला राज्यपाल ने, जो पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया सवालिया निशान
October 24, 2018
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्य पाल मलिक प्रशासन के उस आदेश पर सवालिया निशान लगाया है जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग और अन्य को धार्मिक पुस्तकाें गीता तथा रामायण की ही प्रतियां खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि केवल गीता और रामायण ही क्यों, अगर धार्मिक पुस्तकों को स्कूलों , कालेजों और पुस्तकालयों में रखा जाना है; मैं इस तर्क से संतुष्ट नहीं हूं कि इनकी आवश्यकता है, होनी चाहिए, तो फिर इनका चयन ही क्यों किया जा रहा है अौर दूसरे धर्म की पुस्तकों की उपेक्षा क्यों की जा रही है।
उन्होंने राज्य सरकार के अंडर सेक्रेटरी एस्कली शिक्षा विभाग के उस आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें 22 अक्टूबर को कहा गया है कि राज्यपाल के सलाहकार की अध्यक्षता में चार अक्टूबर को इस अाशय का निर्णय लिया गया है।