Breaking News

योगी सरकार के फैसले ने ली दो युवाओं की जान, दुखी अखिलेश यादव ने की ये मांग….

लखनऊ, योगी सरकार के फैसले ने न केवल दो युवाओं की जान ले ली बल्कि हजारों युवाओं को निराशा और अवसाद में जीने को मजबूर कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले के परिणाम स्वरूप हुयी दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

योगी सरकार के उत्पीड़न को लेकर, समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

शरद यादव की जन अदालत मे, उमड़ा जन सैलाब, बोले-जनता से बढ़कर कोई नही

 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में हुई पुलिस भर्ती का परिणाम भाजपा सरकार ने रोक दिए हैं। इससे बड़ी तादाद में नौजवान निराश हुए हैं और अवसाद में भी चले गये हैं।  इसके दुष्परिणाम स्वरूप दो जवानों ने आत्म हत्या कर ली है।

एनडीए में शामिल हो गया जेडीयू, नीतीश-शरद समर्थक मे हुयी जमकर मारपीट

लालू यादव ने नितीश पर कसा तंज, बोले- डर के मारे घर में बैठक कर रहे हैं पलटूराम..

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। साथ ही प्रत्येक जवान के आश्रित परिजनों को 50-50 लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होने योगी सरकार के इस कार्य की भर्त्सना की है।

अखिलेश यादव करेंगे विशाल जनसभा, साथ ही शहीद की प्रतिमा का भी करेंगे अनावरण

भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्र शेखर पर की जा रही ज्यादतियां, कोर्ट की अवमानना की भी सरकार को नही परवाह

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रायबेरली जनपद के ग्राम व पोस्ट हिंदोपूर मजरे पाहो थाना खीरो निवासी नंद कुमार पुत्र श्री महादेव तथा जनपद मैनपुरी के थाना किसनी अंतर्गत ग्राम नगला दलप पो0 चैराहपूर निवासी सूरज सिंह द्वारा पुलिस में भर्ती न होने पर आत्महत्या किए जाने की दुःखद सूचना है।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दिया नया नाम…

जांच रिपोर्ट ने केंद्रीय मंत्रियों को दी क्लीन चिट, ‘रोहित वेमुला’ को बताया गैर दलित…