मुंबई, फिल्म रंगून को लेकर सेंसर बोर्ड सख्त हो गया है। सेंसर बोर्ड ने विशाल भारद्वाज को फिल्म से उन दृश्यों को हटाने या वैधानिक चेतावनी दिखाने के सख्त निर्देश दिए हैं जिन दृश्यों में सितारों को धूम्रपान और शराब का सेवन करते हुए दिखाया गया है। खबरों की मानें तो निर्देशक विशाल भारद्वाज सेंसर बोर्ड के सुझावों को मानने के लिए तैयार नहीं है।
उनके इस रवैये को देखते हुए ऐसा महसूस होने लगा है कि बॉलीवुड को सेंसर बोर्ड से एक और टकराव देखने को मिलेगा। पिछले साल भी ड्रग्स और शराब सेवन के दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड ने शाहिद कपूर अभिनीत उड़ता पंजाब पर सख्त रवैया अपनाया था। इससे पहले रंगून के 2 गाने रिलीज हो चुके हैं। पहले दोनों गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था और ये तीसरा गाना भी लोगों को पसंद आ रहा है। ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है।