Breaking News

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर बहू-बेटियों को बेहतरीन सौगात देते हुए भाई-बहन के इस पवित्र पर्व पर महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का गिफ्ट दिया है।

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां परिवहन निगम के एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। महिलाओं को छह अगस्त की मध्य रात्रि से सात अगस्त की मध्य रात्रि तक मुफ्त यात्रा की छूट होगी। शायद यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर महिलाओं को इस तरह की छूट दी गई।

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

योगी ने इसके साथ ही बस स्टेशनों पर फ्री वाई.फाई की सुविधा की भी घोषणा की। इसके अलावा श्री योगी ने पांच बड़ी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि परिवहन निगम निजी प्रबंध की ओर बढ़ रहा था। ऐसा लग रहा था कि निगम प्राइवेट सेक्टर में चला जाएगा लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों ने सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इसका बेहतरीन अस्तित्व बनाये रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 115 डिपो और 300 बस स्टैंड हैं। हर साल 56 करोड़ यात्री बस में सफर करते हैं।

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने चालकों को और प्रशिक्षित किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कुशल चालकों की वजह से दुर्घटनाओं में कमी आती है। उन्होंने बस अड्डों पर यात्रियों को दिये जाने वाली सुविधाओं का सिलसिलेवार जिक्र किया।  योगी ने कहा कि प्राइवेट बस मालिक तकरीबन हर साल एक नयी बस खड़ी कर लेते हैं। यही विधा परिवहन निगम को भी अपनानी चाहिए।

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

इस मौके पर परिवहन राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध स्वतंत्र देव सिंहए प्रमुख सचिव आराधना शुक्लाए परिवहन आयुक्त पीण्गुरु प्रसाद मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विवेकानंद की जीवनी भेंट की। राज्य सरकार ने कल ही आदेश जारी कर कहा थाए बुके नहींएबुक से स्वागत किया जाए।

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू