रवि किशन ने दर्ज कराई अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने हाल ही में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रवि की 19 साल की बेटी लापता हो गई है।
रवि ने मुंबई के बांगुरनगर थाने में अपनी बेटी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया,”अभिनेता ने कुछ दिनों पूर्व ही बांगुरनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
खबर है कि पुलिस के अनुसार रवि किशन की बेटी ने ऎसा पहली बार नहीं किया। वो पहले भी घर छोड़कर जा चुकी है।फिलहाल पुलिस उनकी बेटी को तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार है और इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके है।इसके अलावा वो टीवी इंडसट्री में भी कई बेहतरीन शो कर चुके है।”बिग बॉस” उनमें से एक है। रवि की पत्नि है प्रीति और उनके चार बच्चें है। बेटे का नाम रेवा और तीन बेटियां तनिष्क,इशिता और सक्षम ।