पटना , बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और राजग के घटक दल विकल्प की तलाश में हैं ।
तैयार रहिये, अब रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
एनडीटीवी पर सीबीआई छापेमारी को, मायावती ने सबक सिखाने की फूहड़ कोशिश बताया
तेजस्वी यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी , लोक
जनशक्ति पार्टी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा गठबंधन में रहकर खुश नहीं हैं । सभी विकल्प की तलाश
में लगे हैं । उन्होंने कहा कि राजग के घटक दल के कई नेता राजद के सम्पर्क में बने हुए हैं ।
सेक्युलर मोर्चा न बनाये जाने का, मीडिया मे करवाया जा रहा झूठा प्रचार- शिवपाल यादव
चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के विरोध में, दलितों का प्रदर्शन, कांग्रेस उतरी समर्थन मे
राजद नेता ने कहा कि राजग के घटक दलों की यह परेशानी है कि उनकी कोई सुनता ही नहीं । भाजपा को अपने
घटक दलों की परवाह नहीं रह गयी है । उन्होंने कहा कि राजग के कई नेता जो उनकी पार्टी के सम्पर्क में हैं सिर्फ
सिग्नल मिलने के इंतजार में हैं । राजद नेतृत्व जैसे ही अंतिम निर्णय लेगा ए बहुत सारे नेता शामिल हो जायेंगे ।
यूपी की जेलों में बंद कैदियों ने पास की, 10 व 12वीं की बोर्ड परीक्षा
जाने-माने संविधान विशेषज्ञ ने, एनडीटीवी पर सीबीआई छापे की निंदा की
राजनीति गलियारों में हो रही चर्चा के अनुसार केन्द्रीय मंत्री एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा , हम के
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ ही लोजपा के भी कुछ दिग्गज नेता राजद अध्यक्ष
तेजस्वी यादव के सम्पर्क में हैं । ऐसा देखा जाता है कि भाजपा नेताओं की तरह श्री कुशवाहा और श्री मांझी कभी भी राजद
अध्यक्ष श्री यादव के खिलाफ कड़ा तेवर अपनाने से बचते रहे हैं ।
अगला राष्ट्रपति, ‘हिंदुत्व का रबर स्टांप’ होना चाहिए: शिवसेना
किसान आंदोलन-मुख्यमंत्री कर रहे उपवास, कृषि मंत्री दे रहे विवादित बयान
हम के अध्यक्ष श्री मांझी राजग का घटक दल होने के बावजूद अपनी हो रही उपेक्षा से आहत हैं । हम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के पुत्र और पूर्व मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के कल भाजपा में शामिल होने को लेकर भी श्री मांझी आहत हैं कि गठबंधन धर्म के खिलाफ भाजपा उनकी पार्टी के नेता पर ही डोरा डाल रही है ।