राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई गयी

अयोध्या,  भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के निर्माण कार्य में जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मजदूूरों की संख्या और बढ़ा दी गयी है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार श्रीरामजन्मभूमि में निर्माणाधीन राम मंदिर के निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गयी है। अब मंदिर निर्माण में सोलह सौ कारीगर एवं मजदूर दिन रात राम मंदिर को आकार देने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक राम मंदिर के निर्माण में नौ सौ मजदूर लगे हुए थे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले परिसर में चल रही अधिकांश योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य से मजदूर बढ़ाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि राम मंदिर के भूतल को अंतिम स्पर्श देने का काम जोरों से चल रहा है। जनवरी 2024 में भव्य गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इससे पहले भूतल के सभी काम व यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित सभी योजनायें पूरी करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिये परकोटा निर्माण के कार्य में तेजी लाने के लिये कार्यदायी संस्था एलएंडटी ने अपने वर्करों की संख्या को लगभग दो गुना कर दिया है। अब नौ सौ से बढ़ाकर सोलह सौ मजदूरों को निर्माण कार्य में लगा दिया गया है।

ट्रस्ट ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में अलग-अलग तीन शिफ्ट में मजदूरों को तैनात किया गया है जिसमें सुबह आठ से बारह, दोपहर में एक से पांच और रात्रि में सात से ग्यारह बजे तक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर मजदूरों के रहने की व्यवस्था बनायी गयी है। मुख्य रूप से रामजन्मभूमि परिसर के निकट रामकोट क्षेत्र में ही इनके रुकने का इंतजाम किया गया है। हालांकि इस स्थान पर पहले पांच सौ वर्करों के ठहरने के लिए अस्थायी निर्माण कराया गया था जिसके साथ वर्करों की संख्या को बढ़ाने के साथ ही ठहरने की सुविधाओं में इजाफा किया गया। अयोध्या के मीरापुर डेरा बीबीपुर के कुछ भवनों को भी मजदूरों के लिये आरक्षित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए इस कार्य को और तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के चलते अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है। भूतल के स्तम्भों में जहां मूर्तियां बनाने में कारीगर जुटे हैं वहीं प्रथम तल के स्तम्भों को भी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिये परिसर में परकोटा, बिजली केन्द्र और यात्री सुविधा केन्द्र का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाटर प्लांट, रिलेटिंग वॉल निर्माण में भी मजदूर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button