लखनऊ,राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। लखनऊ में लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय के दक्षिणी खण्ड स्थित सभागार में पूर्वान्ह १०:०० बजे से किया जायेगा। इस लोक अदालत का उद्घाटन प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री पंकज मित्तल करेंगे।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सिविल, दाण्डिक, पारिवारिक, आर्थिक व बैंकों तथा बीमा कंपनियों से लेन-देन सम्बन्धी वादों का पारस्परिक सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायधीश द्वारा लिए गए फैसलों के अन्तर्गत यदि अर्थदण्ड रोपित किया जाता है तो वादकारी से अर्थदण्ड, आदि के रूप में पुराने 500 अथवा 1000 रुपये के नोटों को स्वीकार किया जायेगा। इसके साथ ही जाली नोटों के प्रचलन से बचने के लिए अर्थदण्ड की धनराशि को नोटों का नम्बर अंकित कराकर ही ग्रहण की जायेगी।
श्री त्रिपाठी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कल 12 नवम्बर, 2016 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराते हुए इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें।