राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक और सवाल
December 12, 2017
नई दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना एक और सवाल किया है। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री से सवालों के पूछने का सिलसिला जारी है।
राहुल गांधी ने लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एकबार फिर से सवालों के जरिए हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने 13 वें सवाल में प्रधानमंत्री पर लोकपाल बिल को दरकिनार करने और करीबियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब, 13वां सवाल: कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार?, जीएसपीसी, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लम्बी है लिस्ट और मौनसाहब से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान रैलियों से अलग सोशल मीडिया ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने की रणनीति बनाई है। इसी क्रम मे,राहुल गांधी ने ये अपना 13 वां सवाल प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है।