बेलगाम (कर्नाटक), कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बेलगाम में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने नोटबंदी व अन्य मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर निंदा की। राहुल ने कहा, संसद भवन में मोदी जी ने किसानों का मजाक उड़ाया कहा- गड्ढ़ा खोदते हैं, मनरेगा का मजाक उड़ाया। राहुल गांधी ने कहा, मनरेगा किसानों की रीढ़ की हड्डी है। नोटबंदी की निंदा करते राहुल ने कहा, जिस प्रकार अंग्रेजी में कहते हैं, मैन मेड डिजास्टर इसी प्रकार नोटबंदी भी मोदी मेड डिजास्टर है।
राहुल गांधी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि माल्या हिंदुस्तान का चोर है, आपने उसे 1200 करोड़ रुपये की टॉफी क्यों खिलायी? आपने उसका कर्ज क्यों माफ किया? इससे पहले शुक्रवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के ठीक बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा पहुंचकर पीएम पर जमकर हमला किया। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले ढाई साल में एक प्रतिशत अमीरों ने देश के 60 प्रतिशत पैसे पर कब्जा कर लिया।
नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल ने गोवा में भी पीएम पर हमला बोलते हुए कहा था कि सभी कैश काला धन नहीं है और सभी काला धन कैश नहीं है। नोटबंदी से गरीबों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ छह प्रतिशत काला धन कैश में है। 94 प्रतिशत काला धन सोने और रियल स्टेट में है। ये बात मोदी जी जानते हैं। उन्होंने कहा, लाखों करोड़ रुपये विदेशों में बैंक खाते में जमा है। कितने लोगों को मोदी जी ने जेल में डाला। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि 1ः लोगों ने बैंक से आठ लाख करोड़ रुपये हड़प रखा है। जब किसान पैसे नहीं वापस दे पाता है तो आप उसे तंग करते हैं। पर जब देश के अमीर लोग पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें नॉन परफार्मिंग एसेट कहते हैं।