नई दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को दिल्ली आकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि राहुल कैप्टन मुलाकात के तुरंत बाद ही करुणानिधि के 94वें जन्मदिन के मौके पर एनडीए दलों के नेताओं की बैठक की अगुआई के लिए चेन्नई रवाना हो गए।
करीब आधे घंटे चली मुलाकात में पंजाब से जुड़े मामलों को लेकर हुई है। अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में आए राज्य के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह को हटाने के बारे में कोई चर्चा होने पूछने पर उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच संगठन तथा अन्य मामलों को लेकर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री बनने के बाद अमरिंदर की राहुल गांधी के साथ ये दूसरी मुलाकात थी।