नयी दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि नोटबंदी के बाद पुराने नोट जमा करने तथा बैंकों से रुपए निकालने के लिए रिजर्व बैंक उसी तरह नियम बदल रहा है जैसे प्रधानमंत्री कपड़े बदलते हैं।
राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक के नियम बदलने पर तीखी प्रतिक्रया करते हुए ट्वीट कियाए रिजर्व बैंक उसी तरह से नियम बदल रहा है जैसे प्रधानमंत्री कपड़े बदलते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह टिप्पणी रिजर्व बैंक के सोमवार को पुराने नोट जमा करने के बारे में दिए गए नए दिशा निर्देश के बाद आयी है। रिजर्व बैंक ने कल अधिसूचना जारी करके कहा था कि 5000 रुपए से ज्यादा मूल्य के पुराने नोट 30 दिसम्बर तक एक ही बार जमा किए जा सकते हैं।
कांग्रेस पहले ही आरोप लगा चुकी है आठ नवंबर को सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी की घोषणा के बाद इस मामले में अब तक नियमों में 125 बदलाव किए जा चुके हैं।