Breaking News

रूस के पांच शहरों के हवाई अड्डों पर आगमन-प्रस्थान पर प्रतिबंध

मॉस्को, रूस में उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्त्रखान, कज़ान, उल्यानोवस्क, निज़नेकमस्क और सेराटोव हवाई अड्डों पर विमानों के आगमन एवं प्रस्थान पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
यह जानकारी रूसी संघीय वायु परिवहन एजेंसी (रोसावियात्सिया) के प्रवक्ता आर्टेम कोरेन्याको ने दी। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा कि नागरिक विमान उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, आज सुबह हवाई अड्डों पर विमानों के आगमन एवं प्रस्थान पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए, जिनमें अस्त्रखान, कज़ान, उल्यानोवस्क, निज़नेकमस्क और सेराटोव शामिल हैं।

हवाई अड्डों से अस्थायी रूप से उड़ानों का आगमन एवं प्रस्थान स्थगित कर दिया गया है।

श्री कोरेन्याको ने कहा कि विमान चालक दल, हवाई यातायात नियंत्रक और हवाई अड्डा सेवाएं उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं और यही मुख्य प्राथमिकता है।