रियो डी जनेरियो, ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में बुलाए गए डिफेंडर थियागो सिल्वा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को रूस में होने वाले फीफा विश्व कप-2018 तक बढ़ाने का फैसला किया है। अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से एक साल से अधिक समय से बाहर रहने के बाद ब्राजील के पूर्व कप्तान थियागो बोलीविया और वेनेजुएला के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले मुकाबलों के लिए टीम में फिर से वापसी कर रहे हैं।
समाचार पत्र फोल्हा डे एस. पाउलो को दिए बयान में थियागो ने कहा कि वह 32 साल के हैं, लेकिन उनका शरीर अब भी 25 और 26 साल का है। थियागो ने कहा, मैं अपना ध्यान अच्छी तरह रखता हूं और अब भी राष्ट्रीय टीम में कुछ और वर्षो तक खेलना चाहता हूं। अभी मैं अपनी टीम को विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और इसके बाद इसमें खेलने के लिए और अधिक मेहनत करूंगा। थियागो ने पिछली बार कोपा अमेरिका-2015 में ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, उन्हें इसके बाद टीम के साथ खेलने का अवसर नहीं मिला।