नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रा समय में कम से कम एक घंटे की कटौती की जाएगी. ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए रेलवे इसके आगे और पीछे दो इंजनों के इस्तेमाल की तैयारी में है. सामान्य तौर पर इन ट्रेनों में एक इंजन का इस्तेमाल किया जाता है.
सभी राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सफर का समय भी कम करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रेलवे अपनी सभी राजधानी ट्रेनों में अब दो इंजन लगाने जा रहा है. दो इंजन से फायदा ये होगा कि राजधानी अपने गंतव्य स्थान तक एक घंटे पहले पहुंच सकेगी, वहीं कोच बढ़ने से ज्यादा लोगों को राजधानी में सफर करने का मौका मिलेगा.
भारतीय रेलवे ने इसके लिए ट्रायल शुरू भी कर दिया गया है. 13 फरवरी को प्रयोग के तौर पर दिल्ली-मुंबई राजधानी में दो इंजन लगाए गए थे. इस प्रयोग से राजधानी अपने समय से 106 मिनट पहले पहुंच गई. इस प्रयोग के बाद रेलवे ने अब सभी राजधानी में दो इंजन लगाने का फैसला किया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि दो इंजन लगाने का प्रयोग सफल रहा है. इससे राजधानी में थ्री टियर के दो अतिरिक्त कोच भी लगाए जा सकेंगे. रेलवे के इस कदम से आय में भी इजाफा होगा.