गुवाहाटी, ललित यादव (177) ने शानदार शतक बनाते हुए दिल्ली को तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन 452 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया।
दिल्ली ने सात विकेट पर 291 रन से खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 452 रन पर समाप्त हुई। तमिलनाडु ने इसके जवाब में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 377 रन से पीछे है। ललित ने 287 गेंदों पर 177 रन की पारी में 17 चौके और 10 छक्के लगाए। ललित आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। ललित ने प्रथम श्रेणी में अपना पहला शतक बनाया।
दिल्ली की पारी में यह दूसरा शतक था। कल यश धुल ने अपने पदार्पण रणजी मैच में 113 रन बनाये थे। ललित ने 45 और सिमरजीत सिंह ने 16 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सिमरजीत अपने स्कोर में मात्र तीन रन का इजाफा ही कर पाए जबकि ललित ने आखिरी दो बल्लेबाजों के सहयोग से न केवल अपना शतक पूरा किया बल्कि दिल्ली को मजबूत स्कोर पर भी पहुंचा दिया। उन्होंने विकास मिश्रा के साथ नौंवें विकेट के लिए 92 रन और कुलदीप यादव के साथ आखिरी विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। ललित आखिरी बल्लेबाज के रूप में 452 के स्कोर पर आउट हुए। विकास ने सात और कुलदीप ने नाबाद नौ रन का योगदान दिया।
तमिलनाडु की पारी में लक्षमेशा सूर्यप्रकाश 23 और बाबा अपराजित शून्य पर आउट हुए । स्टंप्स के समय कौशिक गांधी 37 और साई किशोर 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।