Breaking News

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी ने प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और मास्क बांटे

शमी ने प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और मास्क बांटे

नयी दिल्ली, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और मास्क बांटे।

भारत में कोरोना वायरस के खतरे के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। वीडियो में 29 वर्षीय क्रिकेटर बसों का इंतजार कर रहे मजदूरों को पानी देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने करीब 200 लोगों को खाने के पैकेट और केले भी बांटे तथा अमरोहा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास टेंट लगाने में भी मदद की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी की सराहना करते हुए वीडियो शेयर कर कहा, “भारत जब कोरोना से लड़ रहा है उस वक्त शमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों को खाने के पैकेट और मास्क बांट रहे हैं। उन्होंने साहसपुर में अपने घर के पास खाना वितरण करने का सेंटर भी खोला है। हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं।”

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 8171 नए मामले सामने आए हैं 204 मरीजों की मौत हुई है।