लाहौर, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने पीएसएल ट्वंटी 20 टूर्नामैंट का फाइनल खराब सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद देश में कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कड़े शब्दों में आलोचना की है। इमरान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह एक गलत निर्णय है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से लाहौर में पीएसएल फाइनल कराने का निर्णय पागलपनभरा है।
पीसीबी को गद्दाफी स्टेडियम में हुई बैठक के बाद आखिरकार पंजाब सरकार की तरफ से पाकिस्तान सुपर लीग का पांच मार्च को फाइनल आयोजित करने की अनुमति मिल गई है। पिछले कई दिनों से पीएसएल टूर्नामैंट से अधिक उसका फाइनल मैच सुर्खियों में बना हुआ था और यह तय नहीं था कि लाहौर में खिताबी मुकाबला होगा या नहीं। पिछले कुछ दिनों में लाहौर में एक के बाद एक बम धमाके हुए हैं जिनमें कई लोगों की जानें गई हैं और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हालांकि पंजाब सरकार की ओर से आतंकी हमलों के बावजूद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फाइनल कराने की हरी झंडी के बाद स्थिति साफ हो गई है। पाकिस्तान के महान क्रिकेटर और अब देश की मुख्य विपक्षी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के नेता इमरान ने इस निर्णय को सिरे से खारिज करते हुए इसे बेवकूफाना बताया है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं।