लिपस्टिक अंडर माय बुर्को अब 21 जुलाई को होगी रिलीज

मुंबई,  अलंकृता श्रीवास्तव की लिपस्टिक अंडर माय बुर्को अपनी निर्धारित रिलीज तारीख 28 जुलाई से एक सप्ताह पहले 21 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अनीस बाज्मी की रोमांटिक कॉमेडी मुबारकों से बड़े पर्दे पर होने वाली टक्कर से बचने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

विज्ञप्ति के अनुसार एकता कपूर, स्नेहा रंजानी और अशवनी अय्यर तिवारी ने फिल्म की अच्छी कमाई को ध्यान में रखते हुए फिल्म की तारीख में बदलाव करने का फैसला लिया है। लिपस्टिक अंडर माय बुर्को 21 जुलाई को और मुबारकों 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button