Breaking News

लीजेंड बैडमिंटन खिलाडी नंदू नातेकर का निधन

पुणे,  भारतीय बैडमिंटन के लीजेंड खिलाडी नंदू नाटेकर का बुधवार को निधन हो गया। श्री नाटेकर 1956 में अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाटेकर के निधन पर गहरा शोक जताया है और कहा है कि नाटेकर का भारतीय खेल इतिहास में अग्रणी स्थान रहेगा। वह एक शानदार बैडमिंटन खिलाडी थे और उनकी सफलता की कहानियाँ उभरते खिलाडियों की पीढी को प्रेरित करेंगी।