Breaking News

लेबनान में कोरोना के 605 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 10,952

बेरूत, लेबनान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमितों के 605 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,952 हो गई है जबकि चार नयी मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।

कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री हमद हसन ने सार्वजनिक और निजी अस्पतालों से कोरोना के लक्षण वाले सभी लोगों को भर्ती करने का आग्रह किया है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए लेबनान को विभिन्न देशों से दान प्राप्त किए हैं।चीन ने 11 जून को लगभग 17,500 मास्क, 1,500 सुरक्षात्मक गियर, 1,320 चश्मे और 1,000 जूते लेबनान के सार्वजनिक अस्पतालों में भेजे हैं।