लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज अपने जन्मदिन के मौके पर 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर दी ये प्रतिक्रिया.
मायावती के जन्मदिन पर विशेष- बहुजन आंदोलन ने बदल दी, एक शिक्षिका के जीवन की दिशा
जन्मदिन पर विशेष-राजनीतिक क्षेत्र में यह कीर्तिमान है, डिम्पल यादव के नाम
2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी मैदान में अकेले उतरेगी या किसी गठबंधन का हिस्सा बनेगी. इस सवाल पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज भी नहीं ‘मुट्ठी’ नहीं खोली. जब बीएसपी सुप्रीमो से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में बसपा क्या किसी गठबंधन में शामिल होगी? इस पर मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन का जो सवाल है, इसका जवाब मैं एक बार नहीं अनेकों बार दे चुकी हूं.
जानिये, क्या है बीएसपी की ‘ब्लू बुक’, मायावती आज अपने जन्मदिन पर करेंगी विमोचन
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 11 की विजेता बनीं शिल्पा शिंदे
उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर बसपा को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम हर कार्यक्रम में लेकर दलितों की हितैषी बनने की कोशिश करती हैं। जबकि इनके समय में ही दलितों का शोषण हुआ है।
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, देश के संविधान को रखा ताक पर
बुद्ध का संदेश, हिंसा से करुणा की ओर बढ़ने के लिए जरूरी-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में बाबा साहेब को भारत रत्न न देने का भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस बाबा साहेब का इतना ही सम्मान करती है तो वो बताएं कि देश के प्रथम कानून मंत्री के पद से उन्हें आखिर किसलिए इस्तीफा देना पड़ा।
भाजपा सरकार ने किसानों से धोखा किया, अब उनको अपमानित कर रही -अखिलेश यादव