लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेशवर लू ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि दिव्यागों को मतदान स्थल तक पहुंचने के लिये ट्राई साइकिलए वाहन के साथ ही सहायक की सुविधा दी जाएगी तथा उनको मतदान केन्द्र पर कतार मे नही लगना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के कम मतदान के कारणों का भी पता लगाया जाएगा ओर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्सी हजार नये मतदाता बनने के आवेदन खीरी में प्राप्त हुए हैं। चार हजार के करीब फर्जी मतदातों को चिनिहत किया गया है। खीरी में निघासन विधानसभा सीट पर कब तक उपचुनाव होने के सवाल पर उन्होने बताया कि मार्च 2019 के पूर्व चुनाव करा लिया जायेगा।