नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में मरीज की देखरेख के लिए उनके साथ आने वाले लोगों के वास्ते निशुल्क आवास सुविधा शुरू की गयी है । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने आज यहां इस परिसर का उद्घाटन किया। श्धर्मशाला काम्पलेक्सश् के नाम से बनाए गए इस परिसर में 35 विस्तरों की सुविधा है जिसमें एक तथा दो कमरों की सुविधा के साथ ही एक हॉल भी है। धर्मशाला कॉम्पलेक्स में महिलाओं के लिए एक अलग आरक्षित तल भी है।
श्री नड्डा ने इस मौके पर कहा कि परिसर में मरीजों के साथ आने वाले लोगों को रहने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। परिसर में निरंतर स्वच्छता रहे इसके लिए समय समय पर इसका निरीक्षण भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 6ण्15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस परिसर में दिल्ली के बाहर से आने वाले रोगियों के परिजनों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और दिल्ली से बाहर रहने वाला गरीब आदमी यहां आकर अपने परिजनों का इलाज करा सकेंगे।