नई दिल्ली, विवादित बयान के सिरमौर समझे जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने कश्मीर के साथ बिहार पाकिस्तान को देने के बयान के बाद अब फिर से बीसीसीआई के अधिकारियों को लेकर कुछ ऐसा ही विवादित बयान दिया है। बीसीसीआई और लोढ़ा कमिटी के बीच चल रही रस्साकसी में अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू भी शामिल हो गए हैं। अक्सर अपने विवादित ट्वीट और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले काटजू ने इस विवाद में बीसीसीआई का पक्ष लिया है और लोढ़ा कमिटी की सख्त सिफारिशों पर तंज कसा है। गौरतलब है की लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों से सकते में आई बीसीसीआई ने काटजू को अपना सलाहकार नियुक्त किया है ।
काटजू ने तब लोढ़ा कमिटी को अमान्य भी बताया था। अब काटजू ने अपने ट्वीट में कहा है की यह काफी नहीं है। ये ऐसे नहीं मानेंगे। लोढ़ा को चाहिए कि वह बीसीसीआई अधिकारियों को नंगा करके खंभे से बांधें और 100 कोड़े लगाएं। काटजू का यह ट्वीट लोढ़ा कमिटी के ताजा निर्देश पर था, जिसमें उसने बैंकों से बीसीसीआई के खातों से बड़े लेनदेन पर रोक लगाई है । छह हफ्ते पहले भी काटजू ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में सुधारों को असंवैधानिक और गैरकानूनी करार दिया था। हालांकि कुछ लोग काटजू के इस तंज को समझ नहीं सके और उन्हें लगा कि काटजू लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के पक्ष में बोल रहे हैं तो काटजू ने उन्हें अपने ट्वीट से समझाने की कोशिश भी की।