वरुण धवन और श्रुति हासन फॉसिल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने

 

बेंगलुरू,  बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रुति हासन फॉसिल इंडिया कंपनी के ब्रांड एंबेसडर घोषित किए गए हैं। यह दोनों कलाकार साल के अंत तक पूरे भारत में फॉसिल के पहले मल्टीमीडिया अभियान लॉन्चिंग का हिस्सा होंगे। वह अभियान में टचस्क्रीन स्मार्टवाच की नई श्रेणी का प्रचार करेंगे।

वरुण ने कहा, फॉसिल का हिस्सा बनने के पीछे कई मायनों में मेरा ब्रांड मूल्यों और व्यक्तित्वों के साथ प्राकृतिक संबंध है। मैं फॉसिल परिवार का एक अभिन्न अंग और पूरे भारत में इस प्रचार यात्रा को लेकर उत्सुक हूं। वहीं, श्रुति ने कहा, मैं खुश हूं कि मुझे फॉसिल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। मैं हमेशा इस ब्रांड से प्रेरित रही हूं। मैं वास्तव में फॉसिल की स्मार्टवाच और चमड़े के बैगों की ब्रांडिंग करने से प्रसन्न हूं जो बेहतरीन गुणवत्ता के साथ शानदार शैली से लबरेज होते हैं।

मैं वैश्विक स्तर के ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने और इस सीजन के सबसे दिलचस्प अभियानों में से एक का हिस्सा बन बहुत खुश हूं। वरुण और श्रुति के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर फॉसिल इंडिया के प्रबंध निदेशक जॉनसन वर्गीज ने कहा कि वह वरुण और श्रुति जैसे युवाओं व नई प्रतिभाओं के साथ भागीदारी करने से उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button