झांसी, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की प्रथम बोर्ड बैठक झांसी के आयुक्त सभागार में आज आयोजित की गयी, जिसमें 20 प्रस्ताव पेश किये गये।
कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज/उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह, (आईएएस)की अध्यक्षता में यह बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के पश्चात आज बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में लगभग 47 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में बीडा एक नए शहर के रूप में नोएडा की तर्ज पर बसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर बीड़ा को हमारे द्वारा वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए सर्वप्रथम भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है, इसके पश्चात विश्व प्रसिद्ध सलाहकार का चयन एवं मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य किया जाएगा।
बोर्ड बैठक में बीडा ऑफिस से लेकर स्टाफ की तैनाती तक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, अमृत त्रिपाठी द्वारा 20 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, उक्त प्रस्तावों पर महोदय द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण के कार्य को शीघ्रता के साथ पूरा करते हुए बीड़ा के मास्टर प्लान एवं डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसीईओ प्रवीण वर्मा, अधीक्षण अभियंता राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर, प्र0 जिला सूचना अधिकारी अरविंद गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।