विथ्या रामराज ने की पीटी उषा के 400 मीटर बाधा दौड़ के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी

हांगझोउ, भारतीय एथलीट विथ्या रामराज ने सोमवार को महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ हीट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 55.42 सेकेंड का समय निकालते हुए फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन हासिल किया।

चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों आज 25 वर्षीय विथ्या रामराज ने बाधा दौड़ की श्रेणी में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 55.42 सेकेंड का समय निकालते हुए भारतीय ट्रैक एंड फील्ड दिग्गज पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन हासिल किया।

विथ्या रामराज कल शाम महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में स्पर्धा करेंगी। हालांकि, सिंचल कावेरम थीथरमाडा रवि फाइनल में आगे बढ़ने में असफल रहीं क्योंकि वह हीट 2 में अंतिम स्थान पर रहीं।

Related Articles

Back to top button