नई दिल्ली, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें विदेशी कोचों का चयन खुले विज्ञापनों के माध्यम से करने की बात सिफारिश की गई थी।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद गोयल ने कहा कि इस प्रयास से राष्ट्रीय खेल महासंघों द्वारा प्रस्तावित नामों के अलावा कुछ अन्य नाम भी सामने आएंगे, जिनस पर कोच चयन समिति फैसला करेगी। गोयल ने कहा कि विदेशी कोचों के साथ करार में यह शर्त भी शामिल होगी कि उन्हें एक नियत समय तक भारतीय कोचों को भी प्रशिक्षित करना होगा। इसके बाद समिति उनके कार्यो का मुल्यांकन करेगी और इसी के आधार पर उनके करार के नवीकरण के बारे में सोचा जाएगा।