लखनऊ, विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो जायेगा। इसलिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में ताबड़ तोड़ रैलियां और चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस चरण के अन्तर्गत सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, षाहजहांपुर और बदायूॅ ग्यारह जिलों की सरसठ सीटों पर मतदान कराया जायेगा। इन क्षेत्रों से बयासी महिला और एक थर्ड जेण्डर उम्मीदवार सहित कुल सात सौ इक्कीस उम्मीदवार मैदान में हैं। बसपा और भारतीय जनता पार्टी ने सभी सरसठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, जबकि राश्ट्रीय लोकदल ने तिरपन, सपा ने पचास, कांग्रेस ने सत्रह, सीपीएम ने तीन, सीपीआई ने चार, निर्दलीय दौ सौ छह और अन्य पंजीकृत दलों से दो सौ पैतालीस उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। बिजनौर की चॉदपुर सीट से समझौते के बावजूद सपा और कांग्रेस दोनों दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं। सहारनपुर की गंगोह सीट पर कांग्रेस और सपा के उम्मीदवार आमने सामने हैं। हालांकि सपा ने अपने उम्मीदवार इन्दरसेन को े अनुषासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया है।
गत् विधानासभा चुनाव में इन जिलों से सपा के चौतीस, बसपा के अटठारह, भाजपा के दस, कांग्रेस के तीन और अन्य दो उम्मीदवार विजयी हुए थे। द्वितीय चरण के अन्तर्गत दो करोड़ अट्ठाइस लाख से अधिक मतदाता पन्द्रह फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें एक करोड़ चार लाख महिलाएं षामिल हैं।