Breaking News

भूकंप के तेज झटकों से आवासीय इमारतें भरभराकर गिरीं, 100 घायल

तिराना , भूकंप के तेज झटकों से कई आवासीय इमारतें भरभराकर गिर गयीं जिसमें सौ से अधिक लोग घायल हो गये।

अलबानिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये और कई आवासीय इमारतें भरभराकर गिर गयीं जिसमें सौ से अधिक लोग घायल हो गये।भूकंप में किसी की जान जाने की रिपोर्ट नहीं है।
स्थानीय न्जूय पार्टल ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बातया कि अलबानिया की राजधानी तिराना के पास आज रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। तिराना के शिजाक के उत्तरपश्चिम से 10 किलोमीटर दूरी पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

सूत्रों के अनुसार तिराना और ड्यूरस शहर निवासियों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। स्थानीय चिकित्सा केन्द्र में सैंकड़ों घायल उपचार के लिए भर्ती किये गये। घायलों की सटीक संख्या के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

इसके अलावा तिरान से 30 किलाेमीटर के दायरे में दो आवासीय इमारतें ध्वस्त हो गयी हैं। जबकि दुर्रेस के कुछ दूरी पर स्थित कावजे शहर में दो से अधिक इमारतें गिरी हैं।