Breaking News

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल बाधित

नयी दिल्ली, विपक्षी सदस्यों ने बुधवार को लोकसभा में जाति की सियासत को मजबूती से उठाते हुए जमकर हंगामा किया और सदन के बीचों-बीच जाकर तख्तियां लहराने लगे जिसके कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की तो विपक्षी सदस्य जाति संबंधी मुद्दे पर हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे। कई सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गए और तख्तियां लहराते हुए हंगामा करने लगे।

हंगामे के बीच ही श्री बिरला ने सदन चलाने का प्रयास किया और प्रश्न काल जारी रखा। इस दौरान सदस्यों के कई सवालों का केंद्रीय मंत्रियों ने जवाब भी दिया।

सदन में जारी हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हंगामा करने के लिए कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया और कहा कि वह सदन को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को कमजोर कर तोड़ना चाहती है। वह लगातार देश को तोड़ने वाली बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस देश में हिंसा पैदा करने का प्रयास कर रही है।

विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामे के कारण सदन में कुछ सुनाई नहीं दिया तो श्री बिरला ने सदस्यों से शांत रहने और सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने का आग्रह किया लेकिन वे नारे लगाते हुए तख्तियां लहराते रहे। इस पर श्री बिरला ने तख्तियां नहीं लहराने की सख्त हिदायत भी दी, लेकिन हंगामा नहीं रुका, तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।