इलाहाबाद, मुलायम सन्देश यात्रा रविवार को सर्किट हाउस से रवाना होकर सुभाष चौराहा, कॉफी हाउस, हाईकोर्ट होते हुए कौशाम्बी के लिए रवाना हो गयी है, जिसका समापन 19 सितंबर को रायबरेली में होगा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा ने सरकिट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मोदी चुनावी वादे पूरा नहीं कर सके, यहां तक कि सांसदों द्वारा गोद लिये गये गांव में भी केन्द्र ने कोई अलग से बजट नहीं आवंटित किया। केन्द्र ने स्मार्ट सिटी के नाम की तो घोषणा कर दी लेकिन अभी तक धन देने की कोई योजना नहीं बनायी, जो योजनाएं केन्द्र के 75 प्रतिशत एवं राज्यों के 25 प्रतिशत के सहयोग से चल रही थी उन्हंे भी बन्द कर दिया गया। विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास तो कोई मुद्दा है और न ही कोई चेहरा। जबकि सपा के पास मुलायम सिंह यादव और युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे दो चेहरे हैं। पत्रकारों के सवाल के जबाव में कहा कि शिवपाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन पर है। इस मौके पर युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, डाॅ. के.पी यादव, सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, विधायकगण हाजी परवेज अहमद, सत्यवीर मुन्ना, पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल, हेमन्त टुन्नू, दान बहादुर मधुर, भोला नाथ गुप्ता, योगेश चन्द्र यादव, मो. अस्करी आदि मौजूद रहे।