Breaking News

डाक्टर ने की अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

बरेली,  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में फेसबुक पर न्याय पालिका, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एक विशेष समुदाय के धार्मिक ग्रन्थ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार आला हजरत दरगाह के कुछ प्रतिनिधि और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ कल पुलिस उप महानिरीक्षक आशुतोष कुमार से मिलकर फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीरों को बतौर सबूत दिखाते हुए डॉ. अतुल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में आज आला हजरत दरगाह से जुड़े लोगों ने जुलुस निकाला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार से शहर की फिंजा बिगाडने की साजिश रचने वाले डाक्टर को तत्त्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

शहर में डॉ अतुल अग्रवाल द्वारा फेसबुक पर न्याय पालिका, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एक विशेष समुदाय के धार्मिक ग्रन्थ पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लोगों के मोबाइल पर वायरल किया गया। इस बीच, श्री कुमार ने बताया कि आरोपी डॉ। अतुल अग्रवाल के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि दरगाह से जुड़े प्रतिनिधि और सपा नेता लगभग दो सप्ताह पहले पुलिस अधिकारियों से मिलकर फेसबुक पर न्याय पालिका, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एक विशेष समुदाय के धार्मिक ग्रन्थ पर टिप्पणी करने मामले में डॉ. अतुल अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले की जांच सीओ प्रथम को सौंपी थी, लेकिन तब से आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। तकरीबन 20 दिन से जांच के नाम पर ही घूम रही शिकायत पर डीआइजी आशुतोष कुमार ने एसएसपी को तत्काल एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए। बुधवार रात ही डॉ.अतुल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। प्रदेश में चुनाव के बाद डॉक्टर के फेसबुक एकाउंट से कई पोस्ट की गईं। यह पोस्ट उनके खाते से जुड़े शहर के कई अन्य लोगों तक भी पहुंचीं। इन पोस्ट में दूसरे समुदाय के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।