मुंबई, निर्देशक के तौर पर अपनी दूसरी फिल्म ‘वीआईपी2’ के रिलीज को तैयार सौंदर्या रजनीकांत का कहना है कि उन्हें पिता एवं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म में लेने की जरूरत कभी महसूस नहीं हुई..किसी विशेष भूमिका के लिए भी नहीं। ‘वीआईपी2’ वर्ष 2017 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म वीआईपी का सीक्वल है। फिल्म में धनुष, काजोल, पॉल, विवेक, सरन्या पोनवन्न और समुथिरकानी जैसे सितारे हैं।
फिल्म ‘कोचडीयान’ से सौंदर्या ने बतौर निर्देशक तमिल फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखा था, जिसमें उनके पिता रजनीकांत भी थे। रजनीकांत को ‘वीआईपी2’ में लेने के प्रलोभन के सवाल पर सौंदर्या ने कहा, निर्देशक वही करते हैं जो पटकथा की मांग होती है। पटकथा की ऐसी कोई मांग नहीं थी, इसलिए हमने ऐसा कुछ सोचा भी नहीं।
सौंदर्या ने यह बयान रविवार शाम फिल्म ‘वीआईपी2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दिया। उन्होंने कहा कि रजनीकांत का ‘कोचडीयान’ में निर्देशन करना एक बेहद यादगार अनुभव रहा। लॉन्च समारोह में मौजूद धनुष ने सौंदर्या की सराहना करते हुए कहा कि निर्देशक के तौर पर एक लंबा कॅरियर उनका इंतजार कर रहा है क्योंकि वह अपने काम के साथ काफी बेहतरीन हैं। फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।