नई दिल्ली, टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते है। इनके कई ट्वीट काफी मजेदार होते हैं, जिसे पढ़कर सभी फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और कई ट्वीट से सोशल मीडिया में बवाल सा मच जाता हैं,इन दिनों ऐसा ही विवादित ट्वीट करके नेत्रहीन खिलाड़ियों के सवालों के घेरे में आ गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी दूसरी मैन इन ब्ल्यू को बधाई हो जिन्होंने ये विश्वकप जीता।
इस पर भारत के कप्तान अजय रेड्डी ने सहवाग से सवाल करते हुए कहा कि हम उसी जर्सी से खेलते हैं और देश के लिए खेलते हैं, उसी जज्बे से खेलते हैं, तो हमे दूसरे मैन इन ब्ल्यू क्यों कहा गया? उन्होंने हमे बधाई दी, लेकिन दूसरे मैन इन ब्ल्यू कहने की कोई जरूरत नहीं थी हम एक ही मैन इन ब्ल्यू हैं। इसके साथ ही अजय कुमार रेड्डी ने कहा कि मुझे विश्वास था, कि हमारी टीम जरूर जितेगी।
हमने 2012 में भी विश्वकप जीता था, जिससे हमारा आत्मविश्वास ज्यादा था। ग्रुप दौर में हार से हमे सीख मिली और हमने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। अजय ने फाइनल में 43 रन बनाए और उन्होंने कहा कि टीम की कप्तानी करते हुए काफी मजा आया, लेकिन मेरा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद हमारे टीम के कई खिलाड़ियों को अभी तक कोई काम नहीं मिला हैं। मुझे उम्मीद है, कि बीसीसीआई और सरकार कुछ कदम उठाए और हमे कुछ काम दे जिससे हमे जिंदगी में आगे फायदा हो।