नई दिल्ली, देश की राजनीति में तूफान खड़ा कर देने वाले मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जमीनी जांच, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को तीन माह मे पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
कोर्ट ने गुरुवार को घोटाले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को निर्देश दिया कि 170 में से 38 मामलों की जमीनी जांच तीन माह में पूरा करें। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को ट्रायल जल्द निपटाने का निर्देश दिया। आज सीएफएसएल ने अपनी सीलबंल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी है। व्यापमं घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती के साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को निर्देश दिया है।