शरद यादव गुट ने घोषित की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी, 19 प्रदेश अध्यक्ष बनाये
October 22, 2017
नई दिल्ली, जनता दल यूनाइटेड पर दावे की लड़ाई में शरद यादव गुट ने नीतीश गुट को नई चुनौती पेश की है. शरद यादव के गुट ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद्, बिहार कमेटी समेत 19 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों काे मनोनीत कर दिया है.
शरद यादव गुट ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छोटू भाई अमरसंग बसावा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. साथ हीं, चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 10 राष्ट्रीय महासचिव, छह राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनाये गये हैं. शरद खेमे ने अगले साल मार्च में पार्टी संगठन के चुनाव कराने का भी ऐलान किया है.
शरद यादव ने इन नियुक्तियों का ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया कि उनकी राजनीतिक लड़ाई केवल राज्यसभा सदस्यता बचाने तक सीमित नहीं बल्कि भाजपा-नीतीश गठजोड़ को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की है.
प्रेस कांफ्रेंस में शरद यादव ने कहा कि उनके लिए सदस्यता नहीं बल्कि राष्ट्रीय हित के सवाल अहम हैं.राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन पर उन्होने कहा कि पहले भी पार्टियों में अंदरुनी विवाद के बाद अलगाव हुआ तो अंतिम फैसला होने तक ऐसा हुआ है और चुनाव आयोग के अंतिम फैसले तक यह स्थिति बनी रहेगी.
उन्होंने किसानों की बदहाली से लेकर नौकरियों की चिंताजनक हालत को लेकर एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया. शरद यादव ने कहा कि देश की खातिर सदस्यता जाने की उनको परवाह नहीं है, वह 15 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकें हैं और 11 बार सांसद के तौर पर शपथ ले चुकें हैं.
राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू से इस मामले में नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए शरद ने कहा कि अपने वकील के साथ वे इसका समुचित जवाब देंगे. विपक्षी दलों को एकजुट करने की अपनी पहल के तहत साझी विरासत बचाओ सम्मेलनों की श्रृंखला का आयोजन कर रहे शरद ने 27 अक्टूबर को मुंबई में इसका आयोजन करने की घोषणा भी की.
शरद यादव गुट ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सांसद अली अनवर, राजवंशी महतो, डॉ एसएन गौतम और सुशीला मोरारे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. साथ ही अरुण कुमार श्रीवास्तव, जावेद रजा, कोडन रामाया, अर्जुन राय, जॉर्ज वर्गीस, गोविंद यादव, अमिताभ दत्ता, वीरेंद्र बिंधुड़ी, प्रो रतन लाल और डॉ अनिल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. इनके अलावा एमवी श्रेयमएसकुमार, अनिल भगत, राम चंद्राया, लाल बहादुर सिंह, चंद्रशेखर यादव को सचिव और सलीम मदावूर को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है.
बिहार राज्य कार्यकारिणी में रामदेव यादव को उपाध्यक्ष, 11 लोगों को महासचिव और चार को सचिव बनाया गया है. विजय वर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, राम चरित्रा, राजेंद्र यादव, मोरारी सिंह चंद्रवंशी, शेखर कुशवाहा, बिनो यादव, मो. तमन्ना, प्रो तजुद्दीन मंसूरी, मिथिलेश कुमार सिंह और एके तिवारी को महासचिव बनाया गया है. इनके अलावा विभा देवी, कमलेश राय, खुर्शीद आलम और सुरेंद्र कुमार को सचिव बनाया गया है.
प्रदेश अध्यक्षों में सुरेश निरंजन भैया को उत्तरप्रदेश,रमई राम को बिहार, राव कमलबीर सिंह को हरियाणा, प्रमोद शर्मा-उत्तराखंड, रामस्वरुप यादव-झारखंड, इंदर मोहन तार सिंह-जम्मू कश्मीर के साथ दिल्ली में बलबीर ठाकुर को शरद गुट का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.