शरीर को भीतर से तार-तार कर देती है शराब, जानिए इसके बड़े नुकसान
August 17, 2023
शराब की बुराइयों और उसके नुकसान के बारे में अक्सर आप पढ़ते सुनते होंगे। डॉक्टरों के मुताबिक यकृत यानी लीवर से जुड़ी बीमारियों की मुख्य वजह शराब है। बहुत से डाक्टरों का कहना है कि यकृत की बीमारियों से बचने के लिए शराब की दुकानों पर रोक लगाई जानी चाहिए।
1-ज्यादा शराब पीने लीवर और यकृत को नुकसान पहुंचता है।
2- ज्यादा शराब पीने से अल्कोहल कई अंगों पर बुरा असर डाल सकता है और 200 से ज्यादा बीमारियां पैदा कर सकता है।
3-मुंह और गले में अल्कोहल कफ झिल्ली को प्रभावित करता है, भोजन नलिका पर असर डालता है।
4-ब्रेस्ट कैंसर और आंत के कैंसर के लिए अल्कोहल भी जिम्मेदार होता है।
5- ज्यादा शराब के सेवन से पेट में अल्सर भी हो सकता है।
6-अत्यधिक शराब के सेवन से पाचन तंत्र पर काफी बुरा असर होता है।