Breaking News

शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप का आयोजन करवा रही दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार राजधानी में खेलों को बढ़ावा देने के के लिए शहीदे-आजम भगत सिंह को समर्पित करते हुए शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप का आयोजन करवा रही है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के शिक्षा व खेल निदेशालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पहली बार दिल्ली के फुटबॉल क्लब्स को एक साथ लाकर इतने बड़े स्तर पर लाकर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इससे दिल्ली में फुटबॉल कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से न केवल दिल्ली को फुटबॉल के क्षेत्र में अव्वल लाने में मदद मिलेगी बल्कि हम फुटबॉल के उभरते सितारों की पहचान भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल में मेहनत करें शानदार प्रदर्शन करें, दिल्ली सरकार उन्हें सुविधाओं की कमी नहीं होने देगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है। हमारे युवा सपना देखे दिल्ली सरकार वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मुहैया कर उनके सपनों को पूरा करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ सालों में त्यागराज स्टेडियम, छत्रसाल स्टेडियम, ईस्ट-विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पूंठ कलां व बवाना में राजीव गाँधी आदि स्टेडियमों में शानदार सुविधाएं विकसित की है। साथ ही साथ सरकार ने सरकार द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा और खिलाडियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं देने के लिए कैर, मुन्डेला व आनंदवास में इंटरनेशनल मानकों के तीन आर्टिफीसियल फुटबॉल ग्राउंड भी विकसित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि खेल के प्रति अपनी प्राथमिकता दिखाते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों जैसे छत्रसाल स्टेडियम, त्यागराज स्टेडियम, पूर्वी विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पूथकलां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजीव गांधी स्टेडियम, बवाना सहित कई अन्य में स्थानों पर खेल संबंधित बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया है।