सोनभद्र,उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में शादी के दस दिन बाद एक युवक ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खैराडीह निवासी 22 वर्षीय श्याम लाल ने कमरे में फंदाबना कर फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
उसके पिता राम प्रसाद ने बताया कि सात जून को उसके बेटे की शादी हुई थी। वह दिमागी रुप से कमजोर था और कभी-कभी उसका दिमाग खराब हो जाता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।