Breaking News

शिकागो परिषद के प्रतिनिधिमंडल से मिले राहुल गांधी

नयी दिल्ली, लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स के निदेशक मंडल के सदस्यों से आज यहां मुलाकात की।

कांग्रेस पार्टी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नाटो में पूर्व अमेरिकी राजदूत इवो एच. डालडर ने किया।

शिकागो काउंसिल गैर लाभकारी वैश्विक स्तर का संगठन है और माना जाता है कि यह संगठन दुनिया के देशों के बीच नयी नयी जानकारी को साझा करने और परस्पर सहयोग को बढ़ाने को समर्पित है।

सूत्रों के अनुसार बाद में इस प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य कई नेताओं से भी मुलाकात की है।