Breaking News

शिवपाल सिंह ने पारिवारिक झगड़े को बताया, महाभारत की लड़ाई

आगरा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पारिवारिक लड़ाई को महाभारत की लड़ाई बताया है. उन्होने कहा कि इस लड़ाई मे वह सत्य और न्याय के साथ हैं। मथुरा से आगरा लौटते समय उनका जगह-जगह भव्य स्वागत् किया गया.

योगी सरकार मे बीजेपी कार्यकर्ता भी नही सुरक्षित, आगरा मे हुयी हत्या, फिर पिटी पुलिस

 किसान नेता अनिल यादव को जेल भेजने से, गरमाया किसान आंदोलन

शिवपाल सिंह ने कहा कि महाभारत भी एक ही परिवार के लोगों के बीच हुआ था. कौरव और पांडवों के बीच लड़ाई सत्य और न्याय की थी. पांडव सत्य के साथ थे, मै भी सत्य और न्याय के साथ हूं. इसीलिये मुझे विश्वास है कि जीत हमारी होगी. उन्होने कहा कि भगवान श्रीक़ृष्ण ने पांडवों का ही साथ दिया था.

अंबेडकर स्मारक मे मूर्ति लगवाने के पीछे छिपा है, बीजेपी का ये एजेण्डा

 सहारनपुर से लेकर मिर्जापुर तक मूर्तियां तोड़ना, विचारधारा खत्म करने का प्रयास: राज बब्बर

शिवपाल सिंह  के कट्टर समर्थक अशोक यादव ने बताया कि आगरा के असराना मे  भागवत् का आयोजन किया गया था. भारी संख्या मे, समर्थक अपने नेता के पहुंचने से पहले वहां जुटे थे.शिवपाल सिंह यादव के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत् किया गया. लोगो मे 6 जुलाई को किये जा रहे सेक्युलर मोर्चे के एेलान को लेकर काफी उत्सुकता रही.

 आखिर एेसा क्या हुआ कि अखिलेश यादव, आंध्र प्रदेश में बसने की बात कह गये ?

यूपीएससी ने जारी किए अंक, देखिये टापर्स ने कितने अंक पाकर किया टाप