शीघ्र न्याय की अजब मिसाल-जज के बंगले की पत्तियां खाने वाली बकरी और मालिक गिरफ्तार
News85WebFebruary 10, 2016

छत्तीसगढ़, मामला छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिले के जनकपुर गांव का है।एक बकरी रोज जज के बंगले में घुस जाती थी और हरे-भरे बगीचे की पत्तियां खा जाती थी। जज ने तत्काल कार्यवाही करने के लिये पुलिस को कहा।जज के आदेश पर पुलिस ने , बकरी और बकरी मालिक दोनों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया है। बकरी मालिक अब्दुल हसन के खिलाफ किसी संपत्ति, वस्तु को नुकसान पहुंचाने और बिना अनुमति किसी के घर में प्रवेश करने की धाराओं में कार्रवाई की गई है। बकरी मालिक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जज की शिकायत के बाद बकरी मालिक अब्दुल हसन को कई बार समझाया गया, लेकिन वह ध्यान नहीं दे रहा था।
Related Articles
-
शुरुआती कारोबार में लुढ़के शेयर बाजारDecember 16, 2025
-
प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दीDecember 16, 2025
News85WebFebruary 10, 2016





